[ad_1]
मुंबई। स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले पॉपुलर टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein) के मुख्य किरदारों में से एक पुलकित की भूमिका निभाने वाले यश पंडित (Yash Pandit) अब शादी के बंधन में बंध चुके हैं। उन्होंने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड से बीते दिन यानि 22 जनवरी को शादी कर ली है। इस शादी की कई खूबसूरत तस्वीरें अब इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं। जिसमें यह कपल एक-दूसरे के साथ बेहद कमाल का लग रहा हैं। तो चलिए एक नजर डालते है इनके शादी के ऑउटफिट पर।
यश पंडित और महिमा मिश्रा (Mahima Mishra) की जोड़ी शादी की ड्रेस में बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश लग रही हैं। सोशल मीडिया पर फैंस ने भी इस जोड़ी को ढ़ेरो बधाईयां दी हैं। शादी के दिन लाल शादी के जोड़े में महिमा बहुत खूबसूरत लग रही थी। वहीं दूसरी ओर यश एक सफेद शेरवानी और धोती में बेहद हैंडसम दिखाई दे रहें थे।
इसके अलावा यश पंडित और महिमा मिश्रा के रिसेप्शन की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं। इन तस्वीरों में जो रिसेप्शन आउटफिट इस कपल ने पहना है, वह बेहद ही कमाल का लग रहा हैं। जी हां, महिमा ने एक खूबसूरत पेस्टल गुलाबी रंग की सिल्वर सीक्विन वाली लहंगा चोली पहनी रखी है और उसे सब्यसाची की ब्लैक बेल्ट के साथ पेयर किया है। वहीं यश पंडित भी नीले रंग के पैंटसूट में बिल्कुल डैपर नजर आ रहें हैं और अपने लुक से हर किसी को हैरान कर रहें हैं।
यश पंडित और महिमा मिश्रा की शादी की खबर आग की तरह सोशल मीडिया पर फैल रहीं है। इस खबर को सुनते ही फैंस अब इस कपल को सोशल मीडिया पर कमेंट के जरिए लगातार ढ़ेरों बधाईयां दे रहे हैं। इसी के साथ कई लोग तो यश को उनके आने वाले प्रोजेक्ट्स के लिए भी शुभकामनाएं दे रहें है।
first published:Jan. 23, 2022, 11:34 a.m.
टीवी से लेकर हिंदी और क्षेत्रीय सिनेमा से जुड़ी मनोरंजन की सभी ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहें E24 से – फॉलो करें E24 को फेसबुक , इंस्टाग्राम , गूगल न्यूज़ .
[ad_2]
Source link