[ad_1]
Then And Now: फिल्में आती-जाती रहती है लेकिन कुछ किरदार हमारे जेहन में बस जाते हैं। समय बीत जाने के बाद वो किरदार और एक्टर लोगों के दिल में जगह बना लेते हैं। ऐसी ही अभिनेत्री की हम आज बात करने जा रहे हैं। 80-90 के दशक की चर्चित एक्ट्रेस जया प्रदा (Jaya Prada) ने अपनी खूबसूरती से सबको अपना दीवाना बना लिया था। आज भी एक्ट्रेस के हुस्न के चर्चे होते हैं। आइए जानते हैं जया के जिन्दगी के कुछ अनसुने किस्से:
जया प्रदा (Jaya Prada) ने बॉलीवुड में कई सफल फिल्में दी थीं। तेलुगु सिनेमा में जया प्रदा ने अपने करियर की शुरुआत 1975-76 के आसपास की थी। साल 1979 में फिल्म ‘सरगम’ (Sargam) से उन्होंने बॉलीवुड में एंट्री ली। ये फिल्म काफी हिट रही। जया के लिए 1984 बॉलीवुड करियर के लिए सबसे बड़ा साल रहा था। आपको बता दें कि जया साल 1984 से लेकर 1988 तक बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों में शुमार रहीं। 1984 में अमिताभ बच्चन के साथ उनकी फिल्म ‘शराबी’ को काफी सफलता मिली।
हालांकि साल 1986 में जब जया अपने करियर के पीक पर थीं तो उन्होंने निर्माता श्रीकांत नाहटा से शादी कर ली थी।दोनों 22 जून 1986 को शादी के बंधन में बंध गए।जया प्रदा श्रीकांत की दूसरी पत्नी थीं। हालांकि आज भी एक्ट्रेस की फिल्मों का क्रेज दर्शकों के बीच आज भी देखने को मिलता है।
आपको बता दें कि फिल्मों में सफल होने के बाद उन्होंने अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत की। साल 2019 में जया प्रदा बीजेपी में शामिल हुई थीं। फिल्मों की बात करें तो वो साल 1990 में आई फिल्म ‘आज का अर्जुन’ (Aaj Ka Arjun) उनके करियर की मुख्य भूमिका वाली आखिरी फिल्म थी।
first revealed:March 4, 2022, 8 p.m.
टीवी से लेकर हिंदी और क्षेत्रीय सिनेमा से जुड़ी मनोरंजन की सभी ताज़ा खबरों के लिए
जुड़े रहें E24 से – फॉलो करें E24 को फेसबुक , इंस्टाग्राम , गूगल न्यूज़ .
[ad_2]
Supply hyperlink