[ad_1]
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अपने हॉट और सेंसुअल लुक की वजह से न्यूज बनी रहती हैं। बता दें कि उनका फैशन सेंस इतना बोल्ड है कि कई बार उन्हें ट्रोल भी किया जाता है। मगर मलाइका इन सारी चीजों से निपटना बखूबी जानती हैं। ऐसा ही एक किस्सा अभी हाल ही में हुआ। बता दें कि मलाइका अरोड़ा फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर की शादी की पार्टी में पहुंची थीं। पार्टी के लिए मलाइका ने ब्लैक शीयर ड्रेस पहनी हुई थी। जिसको देखने के बाद कोई उन पर से अपनी नजरें हटाने को तैयार नहीं था। फैंस को बता दें कि इस ब्लैक शीयर ड्रेस में मलाइका काफी ग्लैमरस लग रही थीं। हालांकि सोशल मीडिया पर इंटरनेट यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया। लेकिन इस बारे में मलाइका ने अब खुलकर बात की है और ट्रोल करने वालों को तगड़ा जवाब दिया है।
बता दें कि हाल ही में मलाइका ने पिंकविला को दिए गए एक इंटरव्यू में कहा कि, “मैं बस इतना सुन सकती थी कि यह शानदार लग रहा था। मैं किसी और के बारे में नहीं जानती। मुझे लगता है कि लोग बहुत पाखंडी हैं, अगर आप मुझसे पूछें तो वे पाखंडी हैं। उन्होंने कहा कि जब वह रिहाना, जेनिफर लोपेज या बेयॉन्से को इस गाउन में देखते हैं, तो वह तारीफों की बौछार कर देते हैं। इसके अलावा मलाइका ने आगे कहा, ‘वही काम आप यहां करते हैं, तो तुरंत उन्हीं जैसे लोग, ‘वो क्या कर रही है? वो एक मां है, वो यह है, वह वो है!’ पाखंडी क्यों बनते हैं? मेरा मतलब है कि अगर आप किसी और पर उसी ड्रेस की सराहना कर सकते हैं, तो आप इसकी सराहना क्यों नहीं कर सकते, इसे आप एक यूनिवर्सल आउटलुक बना सकते हैं, आप जानते हैं? मेरा मतलब है कि ये दोहरे मापदंड क्यों हैं?”
इंटरव्यू के दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या ट्रोलिंग ने उन्हें शुरुआत में परेशान किया था? तभी इस बात का जवाब देते हुए मलाइका ने कहा, जब ये सब नया था, हां बिल्कुल! हम सभी ‘व्हाट द हेल’ जैसे थे! यह मुझे परेशान करता था, लेकिन मैं हमेशा से ही दयालु हूं, इसे एक तरफ रख दिया। इसी के साथ मलाइका ने बताया कि मेरे पेरेंट्स कहते थे कि ‘बेटा तुम्हें पता है कि किसी ने यह कहा, या किसी ने वो। मैंने उन्हें बैठकर समझाया कि बस, यह सब कचरा पढ़ना बंद करो। अपनी ताकत को इस तरह की चीजों पर फोकस करने में ना लगाओ। कई और बेहतर चीजें हैं देखने के लिए। फिलहाल मलाइका एक रियलिटी शो को जज कर रही हैं।
first printed:March 11, 2022, 4:26 p.m.
टीवी से लेकर हिंदी और क्षेत्रीय सिनेमा से जुड़ी मनोरंजन की सभी ताज़ा खबरों के लिए
जुड़े रहें E24 से – फॉलो करें E24 को फेसबुक , इंस्टाग्राम , गूगल न्यूज़ .
[ad_2]
Supply hyperlink