[ad_1]
Bollywood Information In Hindi: बॉलीवुड में सबसे ज्यादा दादी का किरदार निभाने वाली दीना पाठक (Dina Pathak) को कौन नहीं जानता होगा जिन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग और क्यूट चेहरे से लाखों दिलों पर राज किया है। दीना पाठक का जन्म 4 मार्च 1922 को गुजरात के अमरेली में हुआ था और दीना को हमेशा से ही रंगमंच से प्यार रहा। वो एक मंझी हुई एक्ट्रेस थी जिन्होंने हिंदी सिनेमा में खुद की एक पहचान बनाई। वहीं आज उनके 100वीं बर्थ एनिवर्सरी पर हम आपको बताएंगे उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ बातें।
वेटरन एक्ट्रेस दीना पाठक की गिनती हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्रियों में होती थी। दीना की दो बेटियां रत्ना पाठक शाह और सुप्रिया पाठक अभिनय की दुनिया का बड़ा नाम हैं। दीना पाठक ने करीब छह दशक लंबे अपने फिल्मी करियर में 120 फिल्मों में काम किया, जिसमें गोलमाल, उमराव जान, तमस, सत्यकाम और मोहन जोशी हाजिर हो जैसी फिल्में शामिल रहीं।
दीना जब कॉलेज में पढ़ाई कर रही थीं उस वक्त उन्होंने आजादी की लड़ाई में हिस्सा लिया था और इसकी वजह से उन्हें कॉलेज से निकाल दिया गया जिसके बाद उन्होंने दूसरे कॉलेज में पढ़ाई कर अपनी बी.ए. की डिग्री ली।
दीना पाठक ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत एक गुजराती फिल्म से की थी। इसके बाद वो लंबे समय तक फिल्मों में नजर नहीं आईं। उन्होंने बलदेव नाम के शख्स से शादी रचाई लेकिन बलदेव पाठक जब 52 साल के थे तभी उनका निधन हो गया। इस शादी से दीना पाठक को दो बेटियां हुईं रत्ना और सुप्रिया जिनका हिंदी सिनेमा में बड़ा नाम है।
दीना पाठक आखिरी बार फिल्म ‘पिंजर’ में नजर आई थीं। दीना ने अपनी एक्टिंग के दम पर कई अवॉर्ड्स हासिल किए थे। उन्होंने अपने करियर में तीन इंटरनेशनल प्रोजेक्ट्स भी किए। भले ही आज वो हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनकी एक्टिंग हमेशा ही हमारे जहन में रहेगी जिसको कभी भुलाया नहीं जा सकता।
first revealed:March 4, 2022, 9:03 a.m.
टीवी से लेकर हिंदी और क्षेत्रीय सिनेमा से जुड़ी मनोरंजन की सभी ताज़ा खबरों के लिए
जुड़े रहें E24 से – फॉलो करें E24 को फेसबुक , इंस्टाग्राम , गूगल न्यूज़ .
[ad_2]
Supply hyperlink