[ad_1]
मुंबई। स्टार प्लस के पॉपुलर सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) की कहानी एक बार फिर से नया मोड़ ले चुकी है। क्योंकि विराट ने अपने दोस्त का एक वादा निभाने के चक्कर में अपनी जिंदगी को ही दाव पर लगा दिया है। वहीं सई भी विराट की किसी भी बात पर विश्वास ना करते हुए उसे तलाक देने की जिद्द पकड़ कर बैठी हुई हैं। नील भट्ट (Neil Bhatt), ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) और आयशा शर्मा (Ayesha Singh) स्टारर सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Latest Episode) की कहानी में अब तक आपको देखने को मिला कि, सई गुस्से में आकर विराट और चौहान परिवार को छोड़कर जाने लगती है। विराट उससे घर को छोड़कर जाने की वजह पूछता है।
जिसके बाद एक बार फिर से सई और विराट की बहस हो जाती है। लेकिन अब विराट की जिंदगी एक और नया मोड़ लेने वाली है। सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Upcoming Episode) की कहानी में आगे आपको देखने को मिलेगा कि, सई विराट को छोड़कर हमेशा के लिए चली जाएगी। सई के जाते ही चौहान हाउस से विराट को भी निकाल दिया जाएगा। विराट से अलग होने के बाद सई अपने जीवन को खुद के बल बूते पर जीना शुरू कर देगी।
घर छोड़ने के बाद सई हॉस्पिटल जाएगी, जहां उसको पता चलेगा कि श्रुति का पति विराट है। दरअसल अस्पताल में सई के हाथ कुछ पेपर्स लगेंगे, जिनमें श्रुति के नाम के आगे चौहान लिखा होगा, इस पेपर को पढ़ने के बाद सई का शक यकीन मे बदल जएगा और वह अस्पताल में ही विराट को पहचानने से ही इनकार कर देगी। सई के जाने के बाद विराट, श्रुति से बात करेगा। विराट बताएगा कि उसका परिवार और पत्नी से झगड़ा चल रहा है। ये बात जानने के बाद श्रुति थोड़ी परेशन हो जाएगी। लेकिन वह अपने हाव-भाव को छुपाते हुए विराट को हिम्मत रखने के लिए कहेगी।
अस्पताल में विराट के साथ सामना होने के बाद सई का खून खौलने लग जाएगा। ऐसे में पुलकित सई को समझाएगा कि गुस्सा ना करें। गुस्सा ठंडा होने के बाद सई को अपनी गलती का एहसास होगा। फिर पुलकित के थोड़ी देर समझाने के बाद सई श्रुति का ऑपरेशन करने के लिए मान जाएगी।
जल्द ही विराट की जिंदगी एक और नए शख्स की एंट्री होने वाली हैं, जिसका नाम है सदानंद। सदानंद आते ही सई और विराट की जिंदगी में जहर घोलना शुरू कर देगा। लेकिन इसी बीच सई को इस बात का पता चल जाएगा कि विराट और श्रुति पति पत्नी नहीं हैं, बल्कि सिर्फ अच्छे दोस्त हैं। ये बात जानकर सई को बहुत पछतावा होगा और वह खुद को हो रही सभी परेशानियों का जिम्मेदार मानेगी।
first published:Jan. 10, 2022, 6:43 p.m.
टीवी से लेकर हिंदी और क्षेत्रीय सिनेमा से जुड़ी मनोरंजन की सभी ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहें E24 से – फॉलो करें E24 को फेसबुक , इंस्टाग्राम , गूगल न्यूज़ .
[ad_2]
Source link