[ad_1]
मुंबई। कलर्स टीवी का पॉपुलर सीरियल उडारियां (Udaariyaan) एक अलग ही मोड़ लेता दिखाई दे रहा हैं। अंगद मान और जैस्मिन अब एक साथ हो चुके है और एक के बाद एक नई चाले चल रहे हैं। वहीं दूसरी ओर फतेह अपना ज्यादा से ज्याद समय तेजो के साथ बिताने की कोशश कर रहा है। क्योंकि फतेह को ये लगता है कि तेजो उसकी वजह से नाराज है और वह तेजो की नाराजगी दूर करना चाहता है। अंकित गुप्ता (Ankit Gupta), करण वी ग्रोवर (Karan V Grover), ईशा मालवीय (Isha Malviya) और प्रियंका चौधरी (Priyanka Choudhary) स्टारर सीरियल उडारियां (Udaariyaan Episode) में अब तक आपको देखने को मिला कि, फतेह एकेडमी में तेजो के लिए गुलाब का फूल और एक लैटर रखता है। लेकिन तेजो उस फूल को उठाकर कूड़े में फेंक देती है। तेजो के इस व्यवहार को देखने के बाद फतेह बेहद उदास हो जाता है और खुद को नशे में धुत्त कर लेता है। वहीं दूसरी ओर फतेह का परिवार तेजो के घर जाने की तैयारियां शुरू करने लगता है। लेकिन फतेह के मन में अभी भी तेजो को लेकर किसी चीज का मलाल हो रहा होता हैं।
इसी बीच तेजो के घर से लोहड़ी सेलीब्रेशन पार्टी का इनविटेशन आता है। हालांकि खुशबीर इस इंविटेशन के आने से नाराज दिखाई देता है और इस पार्टी में भी जाने से मना कर देता है। लेकिन अब सीरियल उडारियां की कहानी में एक नया ट्वीस्ट आने वाला है। सीरियल उडारियां (Udaariyaan Upcoming Episode) के आने वाले एपिसोड में आपको देखने को मिलेगा कि, फतेह कुछ भी कर के अपने पिता को तेजो के घर जाने के लिए मना लेगा। इसी के साथ फतेह अपने पूरे परिवार के साथ लोहड़ी मनाने के लिए तेजो के घर पहुंच जाएगा।
लोहड़ी की पार्टी के दौरान तेजो और फतेह जमकर डांस करने वाले हैं। वहीं फतेह और तेजो के परिवार के लोग भी पार्टी में अपने सारे गिले-शिकवे भुलाकर करीब आ जाएंगे। इसी के साथ तेजो और फतेह का परिवार फिर से एक हो जाएगा और अपन बीच हुई सारी लड़ाई को खत्म कर देगा। वहीं फतेह भी तेजो के करीब जाने की कोशिश कर रहा होगा।
इसके बाद पार्टी में जल्द ही जैस्मिन भी आ जाएगी। वह आते ही तेजो और फतेह की पार्टी को तबाह करने की कोशिश करेगी। जैस्मिन दावा करेगी कि उसके पास फतेह और तेजो से जुड़ा एक राज़ है जिसको वह सबके सामने उजागर कर देगी। जैस्मिन की ये हरकतें एक बार फिर से परिवार के लोगों को सोचने पर मजबूर करने वाली हैं। जैस्मिन इसी के साथ मन ही मन ये बोलेगी कि वह तेजो और फतेह को कभी एक नहीं होने देगी।
first published:Jan. 10, 2022, 5:10 p.m.
टीवी से लेकर हिंदी और क्षेत्रीय सिनेमा से जुड़ी मनोरंजन की सभी ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहें E24 से – फॉलो करें E24 को फेसबुक , इंस्टाग्राम , गूगल न्यूज़ .
[ad_2]
Source link